संभल, जून 3 -- कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में रुफटॉप, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर बैठक की गई। डीएम ने डीसी मनरेगा समेत सभी ईओ को तालाब खोदने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। सोमवार को हुई बैठक में एई लघु सिंचाई जितेंद्र शुक्ला ने ब्लॉक वार भूजल स्तर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक पवांसा, संभल व बनियाखेड़ा क्रिटिकल जोन, रजपुरा सेफ जोन तथा बहजोई, असमोली, गुन्नौर, जुनावई सेमी क्रिटिकल जोन में हैं। डीएम ने भूजल स्तर बढवाने के लिए नगर क्षेत्र में ट्रेंच बनवाने के निर्देश दिए। जीर्णाेद्धार महावा नदी, अरिल व महिष्मति नदी समेत बंद पड़े नलकूप को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कुंओं को रेनवाटर हार्वेस्टिंग मंें प्रयोग करने को कहा। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एडीएम न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, डीआ...