बांदा, दिसम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता और उपलब्धता से जुड़ी गंभीर चुनौतियां हैं। क्षेत्र का सूखा मौसम, अनियमित बारिश और पानी के खराब प्रबंधन की वजह से पानी की कमी और बढ़ जाती है। खेती, रोजी-रोटी और इंसानों की सेहत पर असर पड़ता है। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा में इन्हीं बिंदुओं पर केंद्रित प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित शोध परियोजना के अंतर्गत बुंदेलखंड में भूजल पुनर्भरण प्रणाली विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि डा. अभय यादव उप निदेशक कृषि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित रिचार्ज पिट परमोलेशन डैम, रुफ़ वाटर हार्वेस्टिंग माडल और फार्म जलाशय को क्षेत्रीय जल संरक्षण के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। परियोजन...