गुड़गांव, मई 8 -- गुरुग्राम। अवैध रूप से भूजल दोहन कर रहे बिल्डर और उद्योगपतियों पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है। इसको लेकर हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (एचडब्ल्यूआरए) की अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है। गुरुग्राम में भूजलस्तर बहुत नीचे जा चुका है। डीएलएफ क्षेत्र में तो भूजल स्तर करीब 600 फीट तक पहुंच चुका है। शुरुआती जांच में एचडब्ल्यूआरए ने पाया है कि 59 बिल्डर और उद्योगपति ऐसे हैं, जो भूजल का जमकर दोहन कर रहे हैं। ये दोहन आज से नहीं, बल्कि कई सालों से किया जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन या हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण से कोई मंजूरी नहीं ली गई है। प्राधिकरण ने इस मामले में इन सभी बिल्डर और उद्योगपतियों की पहचान करने के बाद इन्हें नोटिस जारी किया था। इन्हेांने नोटिस की परवाह नहीं की। अब तक इन्हें तीन नोटिस जारी किए जा चुक...