लखनऊ, जुलाई 14 -- भूजल भूजल स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे जल सुरक्षा का खतरा पैदा हो सकता है। भूजल सप्ताह लोगों को पानी बचाने, भूजल के उपयोग को कम करने और प्रदूषित होने से बचाने के लिए हर वर्ष 16 से 22 जुलाई तक मनाया जाता है। इस बार पुरातत्व निदेशालय की ओर से भूजल सप्ताह की थीम भूजल घटे नहीं, प्रयास रुके नहीं रखा गया है। इस थीम के जरिए स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों में जागरूकता अभियान, संगोष्ठी और कार्यशालाओं का आयोजन होगा। सहायक पुरातत्व अधिकारी डॉ. मनोज यादव ने बताया कि भूजल के महात्व को लेकर प्रदेश भर में भूजल सप्ताह के दौरान नुक्कड़ नाटक, पोस्टर के जरिए भूजल संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...