अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भूगर्भ जल विभाग के अलीगढ़ स्थानांतरित होने के बाद अंडरग्राउंड वाटर की स्थित मापने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। भूजल की स्थित और बेहतर मापने के लिए अलीगढ़ मंडल में 25 पीजो मीटर लगाए जाएंगे। 25 लाख रुपये की लागत से लगने वाले पीजो मीटर की स्थापना को शासन ने अनुमति प्रदान कर दी है। पीजो मीटर से चारों जिलों में प्री व पोस्ट मानसून की रीडिंग ली जाती है और उसी आधार पर भूजल की रिपोर्ट तैयार की जाती है। कुछ माह पहले अलीगढ़ में भूजल विभाग का दफ्तर नहीं था। आगरा से देखरेख होती थी। लेकिन अब ज्ञानसरोवर कालोनी में कार्यालय स्थापित हो गया है और यहां पर अधिशासी अभियंता, एई व जेई की तैनाती कर दी गई है। पीजो मीटर से वाटर लेवल का पता लगाया जाता है। बोरिंग करने के बाद इसमें पीजो मीटर जो कि एक यंत्र है इ...