अयोध्या, जुलाई 23 -- कुमारगंज,संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा भारत सरकार के नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत भूजल सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में पिठला स्थित आशा देवी इंटर कालेज में जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित की थीम पर आयोजित किया गया। सहायक प्राध्यापक डा. गरिमा सिंह ने बताया कि भूजल हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है, जो पीने के पानी, कृषि और उद्योगों के लिए उपयोग किया जाता है। भूजल की कमी से कई समस्याएं जैसे सूखा, अकाल और जलसंकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कहा कि जल संरक्षण वर्तमान पीढ़ी के साथ-साथ बल्कि आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। सहायक प्राध्यापक डा. प...