सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- बोखड़ा। भीषण गर्मी व तीखी धूप के कारण जलस्तर नीचे चले जाने के कारण प्रखंड के खड़का गांव के कई वार्डो में चापाकल के सूखने से लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। खड़का दक्षिणी पंचायत के समाजसेवी सोमनाथ झा ने अपने निजी स्तर से पिछले कई दिनों से एक पानी टैंकर से गांव के विभिन्न वार्डो में लोगों को पानी की आपूर्ति करा रहे हैं। महीनों से खड़का के बिभिन्न वार्डो में चापाकलों के सूखने का सिलसिला सुरु हुआ, जो अब पूरी तरह से चापाकलों से पानी निकलना बंद हो गया। बताया की खड़का गांव के कई वार्डो में लोगों का चापाकल पूरी तरह से सुख चुका है, जबकि जिस चापाकल से पानी आता भी है तो बहुत कम। उससे पीने के लिए दूर दराज के लोग आते है एवं कतार लगा कर खरा हो कर पानी भरते है। सात निश्चय योजना के तहत लगाए गए नलजल भी कई वार्डो में बंद पड़ा है, तो क...