नई दिल्ली, जुलाई 31 -- 11:35 AM Share Market Live Updates 31 July: शेयर मार्केट अब रिकवरी मोड में है। आज सेंसेक्स 80695 के निचले स्तर तक गोता लगा चुका था और अब 221 अंक नीचे 81270 पर है। वहीं, निफ्टी अब केवल 54 अंकों की गिरावट के साथ 24801 पर आ गया है। एक समय यह 24635 पर आ गया था। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हिन्दुस्तान यूनीलीवर, जियो फाइनेंस, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी हैं। जबकि, टॉप लूजर्स में अडानी एंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉक्टर रेड्डी और सिप्ला हैं। 11:05 AM Share Market Live Updates 31 July: शेयर मार्केट भूचाल के बाद अब रिकवरी मोड में है। आज सेंसेक्स 80695 के निचले स्तर तक गोता लगा चुका था और अब 310 अंक नीचे 81170 पर है। वहीं, निफ्टी अब केवल 93 अंकों की गिरावट के साथ 24761 पर आ गया है। एक समय यह...