पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय में शुक्रवार को भूगोल विषय के अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार संपन्न हुआ, जिसमें कुल 125 आवेदकों में 55 उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल हुए। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने भूगोल विषय के कुल नौ रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया। वहीं 27 नवंबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विषय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 98 अभ्यर्थी उम्मीदवारों में से साक्षात्कार के लिए 65 प्रतिभागी पहुंचे। मनोविज्ञान विषय में कुल 20 पद रिक्त है। इन रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। विदित हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में 17 विषयों के कुल 168 रिक्त अतिथि श...