श्रीनगर, मई 8 -- गढ़वाल विवि के भूगोल विभाग ने 46वीं आईआईजी वार्षिक बैठक और अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का ब्रौसर जारी किया है। कार्यक्रम के संयोजक एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मोहन सिंह पंवार ने बताया कि गढ़वाल विवि के भूगोल विभाग में 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रथम बार आईआईजी वार्षिक बैठक और अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला प्रस्तावित है। बताया कि सम्मेलन में गतिशील पृथ्वी, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर मंथन होगा और शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय भूगोल संस्थान (आईआईजी) की 46वीं वार्षिक बैठक एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग को दी गई है। आगामी 25 से 27 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह...