मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में शनिवार को सत्र 2024-26 की पीजी परीक्षा के दौरान सवाल रिपीट होने का मामला सामने आया। भूगोल के सीसी थ्री की परीक्षा में सीसी टू की परीक्षा का सवाल पूछा गया। सीसी टू की परीक्षा 17 जून को हो चुकी है। सवाल रिपीट होने के बाद छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। कुछ छात्र परीक्षा विभाग पहुंच गये और वहां शिकायत दर्ज कराई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने समस्या के समाधान का निर्देश दिया। छात्रों ने कहा कि सीसी टू पेपर में जो सवाल पूछे गये थे वही सवाल सीसी थ्री में भी पूछे गये हैं। भूगोल विभाग की अध्यक्ष प्रो. रूपा ने भी माना और बताया कि विभाग की तरफ से परीक्षा विभाग को 21 जून की परीक्षा रद्द कर दूसरे दिन परीक्षा लेने की अनुशंसा की गई है। यह मानवीय भूल है। इसे सुधार किया जायेगा। कुछ छात...