मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के भूगोल विभाग में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकित छात्रों के लिए सोमवार को इंडक्शन मीट हुआ। इसमें विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रूपा कुमारी ने छात्रों को विभाग की शैक्षणिक संरचना से अवगत कराया। साथ ही 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया। कहा कि नियमित कक्षाओं में भाग लेना अनुशासन और शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए आवश्यक है। सहायक प्राध्यापक डॉ. शीरी हयात ने पाठ्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए भूगोल विषय के व्यापक दृष्टिकोण और शोध की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं, अतिथि प्राध्यापक डॉ. राजेश्वर राय ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने तथा अध्ययन कार्य को गंभीरता से लेने को कहा। कार्यक्रम में दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित...