फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- फरीदाबाद। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित एनडीए (नेशनल डिफेंस अकादमी) एवं नेवल अकादमी परीक्षा तथा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी भूगोल, इतिहास, करेंट अफेयर्स, गणित और विज्ञान के प्रश्नों में उलझकर रह गए। परीक्षा को नकल मुक्त कराने के लिए केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए, नेवल अकादमी और कंबाइंड डिफेंस की परीक्षा कराने के लिए जिले में नौ केंद्र बनाए थे। परीक्षाओं को नकल मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी। परीक्षार्थियों के अलावा केंद्र के आसपास किसी को रुकने नहीं दिया जा रहा है। वहीं तीन स्तर की जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने दिया जा रहा है। छात्रों को ले...