गंगापार, जुलाई 3 -- तहसील कोरांव में एसडीएम आकांक्षा सिंह के ट्रांसफर को लेकर चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन में भूख हड़ताल पर बैठे बार एसोसिएशन कोरांव के पूर्व उपाध्यक्ष श्यामाकांत त्रिपाठी उर्फ बब्बन बागी की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई, जबकि मामले में सीएचसी अधीक्षक बीके सिंह को सुबह ही सूचना दे दी गई थी। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार सुबह से लेकर समाचार लिखे जाने तक तहसील परिसर में मौके पर नहीं पहुंच सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...