रांची, मई 8 -- रांची। संवाददाता झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से 11वीं से 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी। हाथों में पोस्टर लिए दर्जनों अभ्यर्थी पिछले 10 महीनों से पेंडिंग रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर रिजल्ट नहीं देना है, तो सरकार उन्हें फांसी दे दे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि मेंस की परीक्षा के लिए अतिरिक्त दो सप्ताह की मांग की गई थी, पर आयोग ने अपने तय समय पर परीक्षा ली थी। तय समय पर परीक्षा लेने के बाद उसका परिणाम लंबे समय से लटका है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग की कार्यप्रणाली से अभ्यर्थी की मानसिक स्थिति बिगड़ी हुई है। साथ ही अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी कराने को लेकर राज्य सरकार से अपील की...