नई दिल्ली, अगस्त 26 -- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के आदिवासी गांवों में लोग भूख से बेहाल अपने बच्चों को खाना खिलाने के बजाय नशा देकर चुप करा रहे हैं। मरांडी ने यह भी कहा कि यह दृश्य न केवल राजनीति बल्कि इंसानियत के लिए भी सवाल खड़े करता है। मरांडी ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ लंबा पोस्ट भी शेयर किया। उनके मुताबिक, सबर और बिरहोर जनजाति भूख, कुपोषण और लाचारी के उस अंधेरे में धकेल दी गई है, जहां बच्चे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा, "जिस उम्र में बच्चों के हाथों में किताबें और खिलौने होने चाहिए थे, उस उम्र में उन्हें नशे की लत में धकेला जा रहा है।" य...