नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Zomato Quick service: फूड एग्रीगेटर जोमैटो अब 15 मिनट में आपके दरवाजे तक फूड डिलीवर करेगा। दरअसल, जोमैटो ने देश के कई शहरों में क्विक फूड डिलीवरी सर्विस- जोमैटो क्विक की शुरुआत की है। इसके जरिए यूजर्स को लगभग 15 मिनट में उनके दरवाजे पर फूड डिलीवर कर दिया जाएगा। यह कंपनी वर्तमान में स्नैक्स, डेसर्ट और पेय पदार्थों सहित फास्ट फूड और इंस्टेंट फूड सर्विस को डिलीवर कर रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड के एक सवाल के जवाब में जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा, "हाल ही में लॉन्च किए गए क्विक फीचर के तहत अब 15 मिनट में फूड डिलीवर कर रहे हैं। इसके तहत लिस्टेड रेस्तरां को मेन्यू आइटम और डिलीवरी फ्लीट की पेशकश की जा रही है। कंपनी ने कहा कि इंस्टेंट फूड डिलीवरी सर्विस वर्तमान में चुनिंदा स्थानों में उपलब्ध है और समय के साथ इसे बढ़ाया जाएगा।जोमैट...