प्रयागराज, फरवरी 21 -- स्वर्ग रंगमंडल की ओर से शुक्रवार को महाकुम्भ मेले के सेक्टर 21 स्थित अहिल्याबाई होल्कर मंच पर मुंशी प्रेमचंद्र की कृति बूढ़ी काकी का मंचन नौटंकी स्वरूप में किया गया। प्रख्यात नाट्यविद अतुल यदुवंशी के निर्देशन में हुई प्रस्तुति के जरिए कलाकारों ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मंचन किया। नौटंकी के केंद्र में बूढ़ी काकी की व्यथा कथा हर किसी को सोचने को मजबूर कर देती है। बुद्धिराम के बड़े लड़के का तिलक आता है। घी और मसाले की सुगंध चारों ओर फैली हुई थी। काकी को यह स्वाद बेचैन कर रहा था। मेहमानों ने भोजन कर लिया, घर वालों ने भोजन किया और गाजेबाजे व वंचितों ने भी भोजन किया, लेकिन काकी को किसी ने नहीं पूछा। देर रात काकी जूठे पत्तलों के पास बैठ गईं और जूठन खाने लगीं। इस हृदय विदारक दृश्य ने सभी को स्तब्ध कर दिया। मंच ...