नई दिल्ली, मई 6 -- Jaljeera Recipe: गर्मियों में तेज धूप और गर्मी की वजह से अकसर व्यक्ति की भूख कम हो जाती है। ऐसे में मन कुछ ठंडा और चटपटा खाने और पीने का करने लगता है। इस मौसम में एक ऐसी चटपटी रेसिपी है, जिसे हर उम्र के लोग पीना पसंद करते हैं। जी हां, इस रेसिपी का नाम है जलजीरा। जलजीरा में मौजूद पुदीना के पत्ते गर्मियों में पेट में ठंडक बनाए रखते हैं जबकि काला नमक पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने का काम करता है। इसका चटपटा स्वाद व्यक्ति की भूख बढ़ाकर बॉडी को हाइड्रेट बनाए रखने में भी मदद करता है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है स्ट्रीट स्टाइल टेस्टी जलजीरा।जलजीरा बनाने के लिए सामग्री -½ कप पुदीने के पत्ते -½ कप धनिया -½ इंच अदरक का टुकड़ा (छीलकर कटा हुआ) -2 बड़े चम्मच फ्रेश निचोड़ा हुआ नींबू का रस -½ चम्मच भुना जीरा पाउडर ...