नोएडा, जून 28 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने गांव निवासी व्यक्ति समेत दो लोगों के खिलाफ भूखंड बेचने के नाम पर सात लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वाजिदपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव निवासी शिवजी गुप्ता ने गांव अच्छेजा स्थित एक भूखंड का अनुबंध नौ मई 2019 को को किया। 23 जून 2022 को 7 लाख 20 हजार रुपये में भूखंड का सौदा तय हुआ। इसके तहत शिकायतकर्ता ने दो लाख रुपये का चेक जून 2022 में दिया था। साथ ही पांच लाख रुपये नकद शिवजी गुप्ता को दिए गए। शेष 20 हजार रुपये बैनामा के समय देना तय हुआ। इकरारनामा के तहत दोनों पक्षों की सहमति पर बैनामा की तिथि लगातार बढ़ती रही। मार्च 202...