नोएडा, अक्टूबर 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कस्बे में रहने वाले एक युवक ने अपने परिचित और उसके साथी पर धोखाधड़ी कर चालीस लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने एक भूखंड बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कस्बे में रहने वाले बॉबी कुमार ने न्यायालय को बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने एक परिचित ताहिर सैफी से एक भूखंड दिलाने की बात की थी। इस दौरान ताहिर ने पीड़ित की मुलाकात फरमान सैफी नाम के एक युवक से करवाई। फरमान सैफी ने बताया कि मुबारिकपुर गांव में उसका एक भूखंड है। पीड़ित ने भूखंड को खरीदने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच 40 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने पूरी रकम आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद पीड़ित ने भूख...