नोएडा, नवम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली की पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मुकदमे में न्यायालय के आदेश पर चाचा-भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित ने आरोपियों पर भूखंड बेचने का झांसा देकर 43 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक बिसरख गांव में रहने वाले संदीप ने न्यायालय को बताया कि कुछ दिनों पहले उनके जानकार चाचा-भतीजे मनोज और पुष्पेंद्र उनके घर आए। दोनों ने बताया कि उनका एक भूखंड है, जिसे वे बेचना चाहते हैं। पीड़ित को आरोपियों ने झांसा दिया कि वह उन्हें थोड़ी-थोड़ी रकम करके देते रहना हम भूखंड का बैनामा उसके नाम कर देंगे। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों के झांसे में आकर उन्होंने रकम देनी शुरू की। करीब 43 लाख 50 हजार रुपये दे दिए। पीड़ित ने भूखंड का बैनामा करने के लिए कह...