नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना स्थित बिंदल एन्क्लेव कॉलोनी में एक भूखंड पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने गेट तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के रहने वाले नगेंद्र कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक नगेंद्र कुमार ने बताया कि बिंदल एन्क्लेव कॉलोनी में उनका भूखंड है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी सुरेंद्र भाटी पक्ष के लोग इस भूखंड पर जबरन कब्जा करने की कोशिश में जुटे हैं। मंगलवार को आरोपी उनके भूखंड में लगे गेट को तोड़कर अंदर घुस गए और कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि माम...