नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी गांव में एक भूखंड पर जबरन कब्जा करने का विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूखंड पर बने कार धुलाई सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोजा याकूबपुर गांव के रहने वाले बृजेश ने लिखित शिकायत दी है। पीड़ित बृजेश का आरोप है कि शाहबेरी गांव में उनका एक भूखंड है। इस भूखंड पर उन्होंने कार धुलाई के लिए सर्विस सेंटर बना रखा है। आरोप है कि गुरुवार को एक आरोपी अनिल अपने कुछ साथियों के साथ सर्विस सेंटर पर पहुंचा और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट की। आरोपी ने जबरन भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया। इस...