गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना क्षेत्र के रामपार्क कॉलोनी निवासी व्यक्ति को प्लॉट देने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर ने साढे चौदह लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रामपार्क कॉलोनी निवासी कृष्णा ने प्रॉपर्टी डीलर मुरसलीन, जीशान, शोएब, इमरान, आबिद और गुफरान से एक प्लॉट करीब 42 लाख 7 हजार रुपये में खरीदा था। उन्होंने तय रकम में से साढ़े चौदह लाख रुपये इन लोगों को दे दिए और शेष रकम बैनामा पर देने की बात तय हुई। आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपी बैनामा के लिए छह माह तक टालमटोल करते रहे। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई धाखोधड़ी का अहसास हुआ। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। जिस पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत सहायक पुलिस आयुक्त से ...