नोएडा, अक्टूबर 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ प्लॉट के नाम पर 10.68 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि एक आरोपी ने उधार की रकम की जगह प्लॉट दिलाने की बात कही। फिर आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर उसके पति से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मूलरूप से कासगंज फतेहपुर के नंगला गांव निवासी प्रियंका इस समय अपने पति मोहित के साथ नोएडा के सोरखा गांव में रहती हैं। आरोप है कि हैबतपुर निवासी अरविंद कुमार प्रॉपर्टी डीलर है, जो उसके पति से रुपये उधार लेता था। वर्ष 2021 तक उधर की रकम बढ़कर 3.60 लाख रुपये पहुंच गई। पति ने अपने रुपये मांगे तो आरोपी ने व्यापार में घाटा बताया और अपना एक प्लॉट देने की बात कही। आरोपी ने अपने सहयोगी अली...