नोएडा, जून 7 -- नोएडा, संवाददाता। दादरी स्थित एक कॉलोनी में 100 गज का भूखंड दिलाने के नाम पर 11 वर्ष पहले इटावा निवासी एक व्यक्ति से नौ लाख रुपये ले लिए। आरोपियों ने इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी न भूखंड दिया और न रुपये लौटाए। पीड़ित ने सेक्टर-63 थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिला इटावा के गांव नगला छोटे मल्होसी निवासी सर्वेश सिंह ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2013 में सेक्टर-63 के ए ब्लॉक स्थित मां बैलून एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संपर्क में आए। उनकी मुलाकात दिल्ली निवासी ललित उपाध्याय, श्याम चरण मिश्रा और राकेश कुमार से हुई। तीनों आरोपियों ने दादरी के गांव अलावर्दीपुर स्थित अक्षरधाम कॉलोनी में 100 गज का भूखंड नौ लाख रुपये में दिलाने का वादा किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी पत्नी नंदिनी के नाम 31 मार्च 2014...