गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- ट्रांस हिंडन। दुबई के एक कारोबारी से फ्लैट दिलवाने के नाम पर 30 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। कारोबारी ने दो लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। वसुंधरा सेक्टर तीन में रहने वाले दिनेश चंद्र शर्मा दुबई में कारोबार करते हैं। उनके अनुसार जनवरी 2025 में भजनपुरा निवासी जितेंद्र कुमार और संजय भांबरी ने उनसे संपर्क किया और उन्हें 163.30 मीटर का एक भूखंड दिलाने की बात कही। 31 जनवरी 2025 को उन्होंने संजय के बैंक खाते में 10 लाख रुपये भेज दिए। इसके अलावा 20 लाख रुपये नगद मुहैया करा दिए। आरोप है कि रकम देने के बावजूद आरोपियों ने उन्हें न तो भूखंड दिलाया और न ही रकम वापस की। जब तकादा किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 18 दिसंबर को उन्होंने पुलिस से शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास...