गाज़ियाबाद, अक्टूबर 23 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में भूखंड दिलवाने के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजेंद्र नगर में रहने वाले हरेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार उनके दोस्त राहुल शर्मा के जरिए उनकी मुलाकात रामनिवास वर्मा, अनिता वर्मा, विशाल वर्मा और निशिकांत वर्मा से हुई थी। चारों ने उन्हें राजेंद्र नगर में एक प्लाट बताया और सौदा 1.35 करोड़ में तय हुआ। बतौर अग्रिम भुगतान 10.50 लाख रुपये दिए। सौदे में तय हुआ कि प्लाट की कीमत कागजों में 66 लाख रुपये दिखाई जाएगी और 22 जनवरी 2025 को रजिस्ट्री करवाई जाएगी। सौदे के तहत उन्होंने आरोपियों को लगभग एक करोड़ रुपये दे दिए। बाद में पता चला कि प्लाट पर पहले से ही बैंक लोन चल रहा है। जब इ...