नोएडा, मई 29 -- फर्जी दस्तावेज लेकर प्राधिकरण दफ्तर पहुंचा था पकड़े जाने पर उसके दो साथी भाग निकले ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में भूखंड ट्रांसफर करने पहुंचे एक फर्जी आवंटी को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के पकड़े जाने पर उसके दो साथी भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक राजेश कुमार की शिकायत पर एक आरोपी महिपाल निवासी गांव जोली सिकंदराबाद को गिरफ्तार किया गया। प्रबंधक के मुताबिक बुधवार को सेक्टर फाई-वन के एक भूखंड संख्या- 138 ब्लॉक- डी के हस्तांतरण को लेकर महिपाल नाम का एक व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ प्राधिकरण कार्यालय पहुंचा था। महिपाल द्वारा दिए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया गया तो फोटो का मिलान नहीं हुआ। संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई। इस दौरान उसके...