नोएडा, जुलाई 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर भूखंड बेचने का झांसा देकर पीड़ित से 74 लाख रुपये की ठगी की थी। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी राजेश कुमार सिंह सेक्टर-8 फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी राजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर जीटा वन स्थित पैरमाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसाइटी निवासी दीपक चौहान के साथ फर्जीवाड़ा किया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी राजेश और उसके सहयोगियों ने ग्रेटर नोएडा में अपना 450 वर्ग मीटर का भूखंड बेचने का झांसा दिया था। इसके लिए पीड़ित से 74 लाख रुपये लेकर भूखंड का बैनामा करने से इनकार कर दिया था। पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल आरोपी राजेश के साथी सुभाष को पूर...