गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में प्लॉट कब्जाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने प्लॉट पर निर्माण कार्य रुकवाकर रकम की मांग की। पुलिस ने पांच नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अकबरपुर बहरामपुर के बुद्ध विहार में रहने वाले सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने साथी सोनू, रवि और रविंद्र चौधरी के साथ मिलकर ग्राम अकबरपुर स्थित फ्रेंड्स एन्कलेव में 200 वर्ग गज प्लॉट का बैनामा शकुंतला देवी से कराया था। 21 जुलाई 2025 को पंजीकृत इकरारनामा होने के बाद नौ सितंबर 2025 को रजिस्ट्री भी दर्ज हुई और उसी दिन प्लॉट का कब्जा भी उन्हें सौंप दिया गया। उस पर कुछ दिनों से निर्माण कार्य करवा रहे थे। आरोप है ...