नोएडा, जुलाई 31 -- ग्रेटर नोएडा। जिले में आज भूकंप एवं औद्योगिक खतरा आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल होगी। यह मॉकड्रिल जिले में पांच स्थानों पर होगी, जिनका चयन हो गया है। गुरुवार को डीएम मेधा रूपम ने अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की। डीएम ने बताया कि बताया कि मॉकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता परखना और विभागों के बीच आपसी समन्वय मजबूत करना है। मॉक ड्रिल सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कालेज ग्रेनो, डब्ल्यूएचओ टाउनशिप गुरजिंदर विहार ग्रेनो, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रेनो, आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स तथा विकास भवन सूरजपुर में सुबह 9 बजे से होगी। आपदा से बचाव और त्वरित राहत की कार्रवाई के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को स्टेजिंग एरिया एवं रेस्पांडर कैंप, डीईओसी कलेक्ट्...