चम्पावत, सितम्बर 21 -- टनकपुर। बाढ़ सुरक्षा योजना के तहत छीनीगोठ गांव में हुड्डी नदी से हो रहे भू-कटाव की रोकथाम को 14.89 लाख की लागत से सुरक्षात्मक कार्य होगा। बरसात के दिनों में हुड्डी नदी उफान में आने से छीनीगोठ गांव में ग्रामीणों की भूमि को तेजी से भू कटाव कर रही है। जिससे कई बीघा भूमि रोखड़ में तब्दील हो चुकी है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आरके यादव ने बताया कि छीनीगोठ में भूकटाव रोकने को बाढ़ सुरक्षा योजना के तहत 14.89 लाख रुपए का इस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। धन स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...