कटिहार, सितम्बर 21 -- डंडखोरा ,संवाद सूत्र। भूकंप से बचाव को लेकर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में मॉकड्रिल कराया गया। इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बिहारी पासवान की देखरेख में बच्चो को भूकंप से बचने को लेकर बच्चो को विधि की जानकारी दी गई। इस दौरान शिक्षिका ज्योति कुमारी ने भूकंप आने पर किसी मजबूत फर्नीचर चौकी,टेबल या डेस्क के नीचे झुकने और मजबूती से पकड़कर अपना सिर व गर्दन बचाने को कहा। घर से बाहर रहने पर बिजली के तार, पेड़ और इमारतों से दूर किसी खुली जगह पर जाने की भी सलाह दी। साथ ही गाड़ी चलाते समय खुली जगह पर सुरक्षित रूप से रुकने और वाहन में ही रहने पर जोर दिया।पेड़ों और बिजली के तारों से दूर रहने को भी कहा।घर के अंदर होने पर मजबूत फर्नीचर के नीचे छिपन...