बांका, जनवरी 20 -- बांका, एक संवाददाता। सचिव, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना के पत्र के आलोक में भूकंप से सुरक्षा, जोखिम न्यूनीकरण एवं क्षमतावर्द्धन के उद्देश्य से "भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा" का आयोजन दिनांक 15 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा एलईडी स्क्रीन युक्त प्रचार वाहन एवं नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विदित हो कि बांका जिला भूकंप के संवेदनशील जोन-IV के अंतर्गत आता है। ऐसे में आम लोगों के बीच भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव संबंधी जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बांका जिलान्तर्गत दिनांक 19 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026 तक एलईडी स्क्रीन युक्त प्रचार वाहन का...