भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पशु और मत्स्य संसाधन विभाग ने भूकंप से पशुओं की जान को बचाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है। इस आपदा के लिए प्रखंड स्तर तक नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे। जो भूकंप आने पर पशुओं को जल्द सहायता पहुंचाने का काम करेंगे। पशुओं को कृषि उपकरण, वजनी सामानों से दूर रखने की सलाह दी गई है। एसओपी के मुताबिक मृत पशुओं को शहरी आबादी से दूर दफनाया जाएगा। विभाग ने जिलों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी (डीएचओ) डॉ. अंजली कुमारी ने तमाम पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को एसओपी के हिसाब से तैयारी करने को कहा है। डीएचओ ने बताया कि बिहार के अधिकांश जिले भूकंप संवेदनशील क्षेत्रों के अंतर्गत आते हैं। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एसओपी में निर्धारित मापदंड के तहत भूकं...