मोतिहारी, जनवरी 29 -- मोतिहारी,।मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग (सिविक क्लब) के संयोजन से भूकंप जागरूकता कार्यक्रम (भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा) का आयोजन किया गया। यह पखवाड़ा 15 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक चला, जिसका आज समापन दिवस रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों व आमजन में भूकंप के प्रति वैज्ञानिक समझ विकसित करना, आपदा के समय सुरक्षित व्यवहार को प्रोत्साहित करना तथा समुदाय-स्तर पर जागरूकता फैलाना था। समापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार छोटू, सिविल इंजीनियरिंग (कंप्यूटर एप्लीकेशंस) विभागाध्यक्ष डॉ. अरमान अली, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सुशांत कुम...