हाजीपुर, जनवरी 20 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशानुसार आपदा व भूंकप से बचाव के लिए जागरूकता पखवाड़ा शुरू किया है। मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह ने समाहरणालय परिसर में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का औपचारिक शुभारंभ किया। यह पखवाड़ा 20 जनवरी से शुरू होकर 03 फरवरी तक चलेगा। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम ने भूकंप जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह जागरूकता रथ आज से 03 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में पहुंचेगा। लोगों को इस रथ के जरिए भूंकप से बचाव के उपाय बताए जाएंगे। डीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वैशाली जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। ऐसे में आम नागरिकों क...