सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी। भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा 15 से 28 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले में भूकंप से सुरक्षा और बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों की ओर रवाना किया। इस मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक टीम गीत-संगीत के माध्यम से 28 जनवरी तक जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर लोगों को भूकंप के खतरों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करेगी। साथ ही, 15 से 28 जनवरी तक एसडीआरएफ सीतामढ़ी द्वारा प्रमुख विद्यालयों, समाहरणालय परिसर, रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान नुक्कड़...