अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले की सभी तहसीलों में भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित मूक अभ्यास (ड्रिल) का आयोजन शुक्रवार को किया गया। उद्देश्य आपदा की स्थिति में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करना, राहत एवं बचाव कार्यों की दक्षता को परखना तथा नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संचार करना रहा। आयोजन में राजस्व, पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर निकाय, लोक निर्माण, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समेत अन्य संबंधित विभागों ने सहभागिता निभाई। अभ्यास के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का अनुकरण कर यह आंकलन किया गया कि किस प्रकार त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सकती है। कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, प्राथमिक उपचार प्रदान करने तथा अग्नि नियंत्रण की प्रक्रियाओं का अभ्यास करा...