सीतापुर, अप्रैल 28 -- - सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में प्राकृतिक आपदा भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन सीतापुर, संवाददाता। सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में प्राकृतिक आपदा भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को सतर्क त्वरित और जिम्मेदार होने, निर्देशों का पालन करने, शांत रहने, भगदड़ को रोकने के लिए व घबराहट से बचने आदि की जानकारी दी गई। आदेश के अनुसार हूटर बजते ही विद्यार्थी अपने शिक्षकों के नेतृत्व में पांच मिनट के भीतर निकासी प्रक्रिया द्वारा खुले मैदान में एकत्र हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव की जानकारी दी। छात्रों ने कटिया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वितीय में किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी शामिल हु...