नैनीताल, नवम्बर 13 -- गरमपानी। श्री कैंची धाम तहसील सभागार में गुरुवार को एसडीएम मोनिका की अध्यक्षता में भूकंप पूर्वाभ्यास मॉकड्रिल अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने भूकंप की स्थिति में त्वरित और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने को सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कहा कि मॉकड्रिल का उद्देश्य आपदा के समय जनहानि को रोकना और बचाव कार्यों में तेजी लाना है। एसडीएम ने अधिकारियों को टीम गठन, संसाधनों की उपलब्धता और संचार व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए। यहां कानूनगो नरेश असवाल, भगवती भाकुनी, गजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेश जोशी, डॉ. योगेश कुमार, मुकेश पांडे, अनीता पंत, चेतन कुमार, दर्शन चौधरी, आरडी पांडे, संजय कुमार, जगदीश धामी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...