नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नई दिल्ली। म्यांमार में हाल में ही आए विनाशकारी भूकंप के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट काधम्बरी एस विश्वनाथन ने 2,45,92,500 म्यांमार क्याट यानी दस लाख रुपये की सहायता राशि दान की है। यह योगदान भोपाल स्थित इंस्टीट्यूट की ओर से दिया गया है। 24 अप्रैल को यह सहायता राशि म्यांमार के राजदूत, महामहिम जॉ ओ को सौंपी गई। काधम्बरी एस विश्वनाथन का कहना है कि यह सहयोग मानवीय संवेदनाओं के प्रति वीआईटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...