नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Delhi Earthquake: दिल्ली में सोमवार तड़के 536 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र धौला कुआं में झील पार्क क्षेत्र के पास धरती की सतह से लगभग पांच किलोमीटर नीचे था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता चार आंकी गई है। भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। कुछ सेकंड तक लगे इन झटकों से लोगों की नींद खुली और वे घबराहट में घर से बाहर निकल आए। लोगों ने घरों के सामान हिलने और तेज आवाजें भी सुनीं। अब राजधानी में आने वाले जलजले से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जान लीजिए* भूकंप के लिहाज से राजधानी दिल्ली कितनी संवेदनशील है? दिल्ली को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जोन चार की श्रेणी में रखा जाता है। इसलिए यहां पर भूकंप आने की संभावना हमेशा ही बनी रहती है।* दिल्ली में आने वाले भूकंप के लिए कौन सी भूगर्भीय हलचलें जिम्मे...