सिमडेगा, जनवरी 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। एनडीआरएफ टीम के द्वारा एसएस 2 स्‍कूल सिमडेगा में भूकंप से बचाव को लेकर मॉकड्रिल किया गया। मौके पर स्‍कूल के सैंकड़ों छात्रों को एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप के बचाव राहत कार्यों का जीवंत प्रदर्शन कराया। एनडीआरएफ टीम के कमांडेंट सोहेल लखानी के नेतृत्व में आयोजित मॉकड्रिल में टीम के द्वारा भूकंप के दौरान राहत और बचाव के विभिन्न तकनीकी तरीकों का प्रदर्शन किया गया। एनडीआरएफ टीम के कमांडेंट ने बताया कि टीम ने भूकंप के बचाव का जीवंत प्रदर्शन करते हुए क्लास रुम पर फंसे भूकंप पीड़ितों को कैसे रेस्क्यू किया जाता, इसकी विस्‍तार से जानकारी दी। साथ ही अन्य स्थानों पर फंसे लोगों को बचाने और भूकंप से प्रभावित लोगों को रेस्क्यू के साथ प्राथमिक उपचार कर अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा सर्प दंश, वज्रपा...