गुड़गांव, जुलाई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके लगे। सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.1 थी, जो इसका केंद्र गुरुग्राम से सटे जिला झज्जर था। भूकंप के झटके बहुमंजिला इमारतों से लेकर सोसाइटियों में लोग दहशत में आए। वहीं लोग अपने घरों के बाहर आ गए। वहीं लोग अपने ऑफिस जा रहा था, कोई ऑफिस में बैठे थे। सेक्टर-109 के ब्रिस्क लुंबनी सोसाइटी के आनंद राज ने कहा कि गुरुवार सुबह भूकंप हमें प्रकृति की अप्रत्याशित शक्ति की याद दिलाया। हल्के लेकिन व्यापक रूप से महसूस किए गए। इस झटके ने लोगों में स्वाभाविक रूप से चिंता पैदा की है। सेक्टर-81 के अमित कुमार ने कहा कि सोसाइटी के 11 मंजिला पर रहने वाले लोग भूकंप से दशहत में आए गए थे। धड़ाधड़ लोग नीचे की ओर भागने लगे थे। दस ही सेकेंड के बाद लोग चैं...