बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- भूकंप के कारण नहीं कमजोर होने के कारण गिरते हैं भवन, होती हैं दुर्घटनाएं सही तकनीक से बनाएं मकान, हवा और बाढ़ से भी जमींदोज होते हैं भवन इस्लामपुर में राजमिस्त्रियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो : इस्लामपुर कारीगर : इस्लामपुर प्रखंड कार्यालय में रविवार को प्रशिक्षण लेने वाले राजमिस्त्रियों के साथ प्रशिक्षक प्रियांशु रंजन उपाध्याय। इस्लामपुर, निज संवाददाता। आज के समय में भूकंप के कारण नहीं कमजोर होने के कारण भवन गिरते हैं। इस कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। गांवों में भी अब ऊंचे ऊंचे भवन बनने लगे हैं। लेकिन, वहां नई तकनीक या उसकी मजबूती पर ध्यान नहीं दिया जाता है। यहां तक कि कई भवनों का नींव ही बहुत कमजोर होता है। लोगों में भ्रम है कि भुकंप से ही भवन गिरते हैं। कमजोर भवन अक्सर तेज अवा या बाढ़ से भी जमींदोज हो सकते ...