हापुड़, सितम्बर 10 -- राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद हापुड़ में भूकंप आपदा पर आधारित राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज-2025 के तहत जिला मुख्यालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में बुधवार को वीसी संपन्न हुई, जिसमें जिले के सभी प्रमुख विभागों ने हिस्सा लिया। वीसी के माध्यम से अधिकारियों को आगामी मॉक ड्रिल की रूपरेखा, जिम्मेदारियां और समन्वय तंत्र की जानकारी दी गई। अब इसके अगले चरण में जनपद हापुड़ के तीनों तहसीलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार ने बताया कि इस अभ्यास को तीन चरणों में विभाजित किया गया है, पहला चरण 9 सितंबर को समन्वय बैठक के रूप में संपन्न हुआ। दूसरा चरण 16 सितंबर को जमीनी स्तर पर अभ्यास के रूप में आयोजित होगा और तीसरा चरण 19 सितंबर क...