आगरा, नवम्बर 5 -- राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस एक बार फिर से भूकंप की पूर्व चेतावनी देने के लिए तैयार होगा। कैंपस में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (एआई) से जोड़कर भूकंप पूर्वानुमान पर शोध कार्य शुरू हुआ है। इसके माध्यम से भूकंप से पूर्व सूचना मिल सकेगी। इसकी सटीकता एआई की मदद से और अधिक हो जाएगी। संस्थान की शोधार्थी स्वाति ने भूकंप आने से पहले उसके संकेतों की पहचान करने वाला प्रोजेक्ट शुरू किया है। भौतिकी विभाग के सहायक प्रभारी डॉ. देवव्रत पुंढीर के निर्देशन में चल रहे इस शोध का उद्देश्य भूकंप से पहले पृथ्वी और आयनमंडल में होने वाले सूक्ष्म विद्युत-चुंबकीय परिवर्तनों का अध्ययन करना है। डॉ. पुंढीर ने बताया कि इसके लिए दो प्रमुख डेटा स्रोतों का उपयोग हो रहा है, जिसमें जीपीएस टोटल इलेक्ट्रॉन कंटेंट, अल्ट्रा/वेरी लो फ्रीक्वेंसी सिग्न...